समय से कैसा परिचय
अपरिचित रहने की कोशिश है
सुख से संसार को भरने के लिए
अपने भीतर सुख खोजने की कोशिश है
कोशिश है, आसमान छूने की नही
आसमान बनने की कोशिश है
कोशिश, कोशिश, कोशिश
कोशिशों से अपरिचित
इक ऐसा स्वरुप खोजने की कोशिश है
की फिर कभी कोशिश न करनी परे
की वहां पहुँचने की कोशिश है
की वहां पहुँचने की कोशिश है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें