सोमवार, 24 नवंबर 2008

om namah shivay om vishnay namah

in the realm of

my dreams

my absent-mindedness

I enjoy 

the most

my accomplishments

in the realm of

these accomplishments

I enjoy 

the most

the MYSELF

the ME, 

the little

is lost

in the US,

with the ALL,

THE ABSOLUTE

so I say,

I do not then,

enjoy the ME

rather,

I ENJOY THE ABSOLUTE

thank you my friends,

AND WELCOME FOREVER

om namah shivay om vishnay namah

a pair of open eyes

against,

the whole universe

dimensions,

being attached to

the dimensionless

the immeasurable

I bow 

to my vision

and then,

I bow further 

to the Universe

thus,

my pair of eyes

FOR, 

the Universe

and hence,

I close my eyes

while I bow,

to the Universe

शुक्रवार, 21 नवंबर 2008

MY HUMANITY

My Humanity

when blends

&, 

is lost in Space

in countless dimensions

in unknown, abstract Physics

then,

I realize My Humanity

the needs, the wants

of me, the Human

are so easily,

met,

by My Humanity

My Humanity

My Humanity is The Universe

do you now realize how POWERFUL I AM ?

do i now realize how POWERFUL YOU ARE ?

i shall leave you with these questions,

while I ENJOY MY HUMANITY

:-) 

सोमवार, 27 अक्तूबर 2008

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्णय नमः

समय से कैसा परिचय

अपरिचित रहने की कोशिश है

सुख से संसार को भरने के लिए

अपने भीतर सुख खोजने की कोशिश है

कोशिश है, आसमान छूने की नही

आसमान बनने की कोशिश है

कोशिश, कोशिश, कोशिश

कोशिशों से अपरिचित

इक ऐसा स्वरुप खोजने की कोशिश है

की फिर कभी कोशिश न करनी परे

की वहां पहुँचने की कोशिश है

की वहां पहुँचने की कोशिश है

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्णय नमः

कुछ सोचा तो आखें भर आयी
ज़िन्दगी बेमतलब-सी समझ आयी
कुछ और सोचा तो मुसीबत सामने ही नज़र आयी
समझ लो ज़िन्दगी से बेहतर,
मौत नज़र आयी
इन् विचारों, आशाओं, की लुका-छुपी में
मुझे तेरी ज़रूरत नज़र आयी
अपनी आवाज़ में तेरी गूँज नज़र आयी
मेरी दिशा में रौशनी छिड़क
मेरे सफर में साथ चल
अपना साथ दे,
मेरे साथ चल
हे प्रभु, मुझे जाग्रति दे

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्णय नमः

आप ने हम में अँधेरा ढूंढ लिया
आप की भूल आप को मुबारक
आप ने हम में अँधेरा ढूंढ लिया
आप की दृष्टि आप को मुबारक
आप ने अपने अंधेरे में
उजाला ढूंढ लिया
आप की जीत आप को मुबारक
आप ने अपने अंधेरे में
हम को ढूंढ लिया
आप की जीत आप को मुबारक

सोमवार, 13 अक्तूबर 2008

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

इस पृथ्वी के पश्चात् की कहानी सुनाता हूँ
मैं अपने मश्तिक्ष के आधार का किस्सा सुनाता हूँ
मनुष्य की बलहीनता का साक्षात् उदहारण बताता हूँ
इस भूगोल की नाप-हीन विशालता दिखाता हूँ
तीनो लोकों की सरलता-भरी सौगात दिखाता हूँ
इस पृथ्वी के तिनके-रुपी
जांबाज की
घमंड-भरी लाचारी दिखाता हूँ
कि इस विशाल में
पृथ्वी के
अति-सुक्ष्म रूप का आभार दिलाता हूँ
मनुष्य की शून्य-रुपी प्रस्तुति का एहसास दिलाता हूँ
मगर इक सवाल का उत्तर
आप पर
सोंप कर जाता हूँ
मैं शून्य का अर्थ समझना चाहता हूँ
मैं शून्य की शक्ति पहचानना चाहता हूँ
आपको इस उत्तर के खोज की
प्रक्रिया में
डुबाना चाहता हूँ
आप को इस सवाल का उत्तर
ख़ुद ही समझाना चाहता हूँ

शुक्रवार, 10 अक्तूबर 2008

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

इस पानी में अगर बहता ही चला जाता मेरा धर
इस शीतलता में अगर खोता ही चला जाता मेरा शीष
और मेरा मन
यूँ ही अगर यह नेत्र कभी खुल न पाते

और यूँ ही अगर आवाज़ इस आनंद में खो जाती
तो शायद में यूँ परेशान न रहता
यह हस्ती, यह बेचेनी न सहता
यह समां यूँ सहमा सहमा सा न रहता
और मैं अपनी पहचान की भूख के लिए
विचलित न रहता
वेह आराम की खोज इतनी लम्बी
क्यों नज़र आती है
मुझे अपनी मंजिल इक बिछारता आकाश
क्यों नज़र आती है
बलहीन को बल की भीख मांगने में
क्यों शर्म आती है
मुझे अपने अस्तित्व की पहचान उतारने में
क्यों शर्म आती है

गुरुवार, 25 सितंबर 2008

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

इस सुबह की शीतलता
दो पक्षियों की यह ताल-मेल भरी उड़ान
बादलों से सजा यह आसमान
और सूरज की धीमी रोशनी का यह निवास
मेरा शांत मन और दिमाग
और हवा के ठंडे आनंद में
मेरा यह बदन
सब एकाक्रित हो कर
इस पक्षी की उड़ान के हर्ष से भरी
यह आवाज़ सुन रहे हैं
सूरज की यह लूका-चुपी
बादलों से उस के प्रेम का प्रदर्शन
यह द्रश्य
हम सब एकाक्रित हो कर
आज आनंद ले रहे हैं
पक्षीयों की मेल भरी उड़ान
मेरे खुले मन और दिमाग में
चिंता-रहित आगमन कर रही है
ऐ दर्शनीय नत्रिका और नात्रकाओं
इस द्रश्य के लिए, मेरा धन्यवाद स्वीकार करो





ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

इस सुन्दरता की व्याक्ख्या
किस मुख से ब्यान करुँ
यह सुरीली रोशनी
यह अटल प्रकाश
इस बत्ती की संवेदना
किस मुख से ब्यान करुँ
यह प्रकाश,
यह मोम का अनाकार आकार
प्यासा अँधेरा
उस में इस रोशनी के प्रकाश का निवास
किस मुख से ब्यान करुँ
मैं अपने विचलित मन की
कूरूप आशाओं का यह प्रदर्शन
किस मुख से ब्यान करुँ
किस मुख से ब्यान करुँ


रविवार, 3 अगस्त 2008

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

मैं आजाद हूँ
आज़ादी का वह हक़, छिना-छिना-सा क्यों नज़र आता है
इतना जकर गया हूँ, कि मानो
शरीर बेरियों से बना हो, ऐसा नज़र आता है
अपनी शक्ति का अनुभव तो नही,
पर आभार ज़रूर है
महसूस करने की देर है, की ऐ, बेरियों, तुम्हारा अंत नज़दीक है

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

जिधर देखूं, चरों तरफ़ बेबसी नज़र आती है
और अगर देखता रहूँ, तो यह बेबसी बादलों में बदल जाती है
फिर वह मचलती आज़ादी देख कर, ताजगी बहार लाती है
उस आज़ादी के स्वरुप, फिर जब अपनी लाचारी असर लाती है
तब फिर, मैं बादलों के पास जाता हूँ
और पूछता हूँ, कि क्या तुम्हे कभी हमारी याद आती है
उस आसमानी रूप की शीतलता देख कर
मैं अपने जवाब की इच्छा खो देता हूँ
आसमानी शान्ति से बंधी हुई
क्या अब तुम्हे मेरी यह रिश्तेदारी नज़र आती है

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

चिंतित है मन
की आशाएं बिखर गयी
अपना यह रूप देखकर
परेशानियां बर गयीं
मगर ना जाने क्यों
उदास नहीं है मन
शायद अपने भीतर उस
सवछ रूप से
नजदीकियां बर गयी
ऐ कथीनायीओं, मैं आभारी हूँ तुम्हारा
तुम्हारे बोझ से
मेरी शारीरिक हस्ती मिट गयी
उस निम्नता से मुझे अब मुक्ति मिल गयी

गुरुवार, 24 जुलाई 2008

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्णय नमः

पानी, वृक्ष, आसमा, और ज़मी
इन के मिलन का यह उत्सव तो देखो
मामूली मन की आशाओं के पार
इस शैतान हवा का यह ढंग तो देखो
प्रकति के इस रूप के बीच
अपने आकार की सीमा तो देखो
प्रकति की अंतहीन सीमाओं से
अपने मिलन का बीज बो के तो देखो
इन लहराते वृक्षों के बीच
मेरी आवाज़ गूंजती तो देखो
इन अनाकार बादलों का यह
आसमा में सहमा-सा धीमा चलन तो देखो
देखो, ऐ मेरे दोस्तों
अपने अन्तर यह अपना विशाल रूप तो देखो
अपना विशाल रूप तो देखो


शुक्रवार, 4 जुलाई 2008

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

प्यार भरे इस दिल में मेरे
प्यार से ही तकरार यह कैसी
उन यादों का दहन हो कैसे
जो यादें कभी बनी न यादें
ऐ मेरे दिल, मत टूट
टूटे तुक्रे मैं जोरुंगा कैसे
ऐ दर्द बाहर निकल
तेरा बोझ मैं झेलूँगा कैसे
व्यक्ति के व्यक्तित्व का बोझ
तेरे आराम का कारन है
अरे, ऐ कायर, ज़रा बाहर निकल
इस आकाश का चैन तोर दिखा ज़रा
मुझ शीन की क्या कीमत है
अपना मूल्य समझ ज़रा
मुझे चिंतन में खो जाने दे
आकाश से मेरे इस मिलन में, अपना सहयोग दे ज़रा

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

किसी बरसात के पंछी से पूछो
की आकाश की क्या सीमा है
किसी बरसात के पंछी से पूछो
की आज़ादी की क्या सीमा है
मेरे अन्दर बसे विराट मुझ से पूछो
की इस पंछी की क्या सीमा है
मेरे सीमित आकार से पूछो
की सीमा की क्या सीमा है
असीमित इस आकाश से पूछो
पंछी, तेरे पंखो की क्या सीमा है
मेरे बेकरार मन से पूछो
आज़ादी, तेरी क्या सीमा है

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

मेरे ख्वाब इक तस्वीर हैं
जिसे मैं छु तो सकता हूँ
पर महसूस नहीं
आज फिर मैं धनी महसूस कर रहा हूँ
मेरे ख्वाब हैं लेकिन सिर्फ़ स्पर्श नहीं
मैं ऊचायीओं के लिए बना हूँ
मैं सर्वाधिक ऊचायीओं के लिए बना हूँ
मुझे कोई क्यों रोके
मैं अत्यन्त परिश्रमी हूँ

conversation

Dear Supreme,

Please help me devise a way to reach those self-designed goals in the purest way! Help me to maintain and preserve my balance in case you think I ever attained it. Otherwise, please guide my unending quest to reach that balance and satisfy that thirst of mine!

Most importantly, I urge you to simply show and keep me in the right direction!

I ask you to interrupt me and let me know just in case if I ever lose my direction!

My intent is the purest, and my desire the strongest!

Thus, with all faith in myself, I ask you for your support and never-ending active companionship! Your support is strong and much-needed!!

I urge you to ignite my fiery passion, and help me put myself at a place where I can put it to wanted execution. It would really help if you could guide me towards immediate execution!

As you know, times have been hard, but thanks for sharing! It feels better than anything else to be able to enjoy and embrace my new evolved being!

It has been an absolute pleasure to be able to know and understand you inside me, and I urge you to keep that connection forever! I am not willing to be not FREE

Times are dicey and purposes unclear! Help me exploit my most active and deep talents, and work with me to provide full energy to execute them to the most!!

It shall be a never-ending process, and our togetherness shall never cease to be active!!

It is an honest prayer with a lot of joyful pain, as a result of the sharing you did recently!!

Please excuse me for this, but help me with my most immediate goal with my transition to NYC! I also pray to pass CFA level 2 on Tuesday, August 19th!!

Give me the capacity to LOVE all unconditionally, but help me to reach the NIRVANA! I urge you to make it through the route of fame and fortune!

Needless to mention, my deepest prayer remains to not ever lose this connection!

I share my treasure, and I share my treasure, just it should never remain hidden!

I should not only be able to see, but feel it in CONTINUUM! LET MY LIFE FLOW

शनिवार, 8 मार्च 2008

Om Namah Shivay Om Vishnay Namah

I have no earnings from my life
O' Lord
You know you chose not to give me any
what reasons can I ask for
you know you chose not to tell me any
I m powerless
O' Lord
you know you chose not to gift me any
Thus,
O' Lord
I thank you for taking all my burdens
I know you chose not to lend me any


Who do you want, O' Lord
what blood, what color, what purity
You dont want me
your want shall be of good people
Nice people with red blood
flush with life, with prosperity, with good gender
n backed with good background
of good people
Why would you want me, O' Lord
Is my guilt wrong,
as I know you want me
THANK YOU MY LORD


May I die with your pemission, O' Lord
May I free myself of all my thoughts
n gift you my mind
filled with the dirt n filth of my thoughts, My Lord
but what about my debts to this world, O' Lord
May you take care of it, My Lord
May you take care of me, My Lord
As I do not want this world again!


I took more than I could give
Thus, the cause of my many burdens
Today, you have come to my help, My Lord
I know I can give it all back to you
Your Love for me, so abound
So plentiful, is Your Love
I wonder if I see,
would I ever be able to face the Faceless


Let me flow with the breeze, O' Lord
n not feel the cold
Let me come to you, O' Lord
n my path be filled of gold
O' Lord, let my journey to you
be set with a path full of joys
As I need to practice my Being
What I m going to experience soon

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

मंगलवार, 4 मार्च 2008

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः
हे प्रभु, मैं यह मौसम आज फिर महसूस कर रहा हूँ
इस शीतल हवा का आज फिर एहसास कर रहा हूँ
मैं इस शीतल हवा के झोंके से लहराते इन वृक्षों को देख मचल परता हूँ
मैं सुबह की इस शुद्धता में मचलते इन पक्षियों को देख लहरा उठता हूँ
मेरी इस शीन हस्ती का एहसास जब मुझे होता है
मैं अपनी इस हस्ती को मिटाने के लिए मिट सकता हूँ
बहुत विशाल हो तुम प्रभु
तुम्हारी सीमाओं को ढूँढता हुआ मैं अपने सीमित आप के पार आ परता हूँ
यह अपना मिलन अब हमेशा के लिए है प्रभु
आख़िर मैं इस बार किसी हस्ती से थोरी ना मिल रहा हूँ

रविवार, 3 फ़रवरी 2008

ॐ नमः शिवाय ॐ विश्नाय नमः

इस हवा का एहसास
इस हवा में घुल कर कर रहा हूँ

अपने व्यक्तित्व के भार की पहचान
अपने व्यक्तित्व का निर्वाह कर कर रहा हूँ

मैं उर रह हूँ
और अब पृथ्वी पर अपने भोज का अंत कर रहा हूँ

मेरे बन्धन टूटे नहीं, तो भगवान् मेरे बन्धन तोर कर
मुझे आबाद कर रहा है

मुझ से इतने प्यार का धन्यवाद स्वीकार कर, हे भगवन
कि तू मुझे अपनी तरह आबाद कर रहा है

बुधवार, 30 जनवरी 2008

@ coffee shop while waitin' for train

Om Namah Shivay Om Vishnay Namah

Jan 30, 2008

aabhav agar hai to prabhu

aabhavi ko drishti deejiye

dukh se bhare iss sansar ko

sukh pehchanne ki shamta deejiye

main samajh nahi pata hoon prabhu

ki yeh bhedbhav kyun hai

koi kahani pehle se chali aa rahi hai

ya sabkuch swet hai

maloom hai kidhar base ho prabhu

phir bhi dar-dar dhoondta hoon tujhe

main aa raha hoon teri or

bus ik vinti hai prabhu ki

tu bhi kheech apni or mujhe

मंगलवार, 29 जनवरी 2008

बुधवार, 16 जनवरी 2008

while @ Starbucks in NYC, in btw meetings

Om Namah Shivay Om Vishnay Namah

Jan 15, 2008

inn eemarton ki tarah khara

yeh aasman choomne ki chahat rakhta hoon

iss duniya ka bhoj jhel raha hoon

yeh aasman mein kho jaane ki chahat rakhta hoon

iss mukti ke vilaap ka anubhav

iss bhaari aabhaav ko nasht karne ki aasha rakhta hoon

meri aatma ki aawaz

maano kahin khule mein jhoom rahee ho

uss ki goonj ko dhoondta hua

main khoya-khoya sa mehsoos karta hoon

meri prabhu tak ki yeh yatra

yoon hee sampann ho jayegi

meri apni antaraatma tak ki yeh daur

bahut prem se mujhe shanti ka rahasya sikhlayegi

बुधवार, 9 जनवरी 2008

KAVEETAYEN2
















Main apni samast kavitaon ki shuruvad 'Om Namah Shivay Om Vishnay Namah' se karta hoon Meri aapse vinti hai ki in kavitaon ko dharan karne ke paschaat aasan mein baith jayen (pairo ko ek dusre ke uppar, aalti palti) aur kamar seedhi rakh ke apni nabhi ke kendra par dhyaan karke 'Om Namah Shivay Om Vishnay Namah' ka gaan kare aur bilkul shaant ho jayen, Gaurav
Kaveetayon ka naam unki tareek hai
































मंगलवार, 8 जनवरी 2008

An Open Invitation

iss akelepan se agar main dosti kar loon

to kya maloom devta ka anubhav ho jaaye

iss yehsaas se yeh duniya tyaag dee hai maine

kya maloom yeh ehsaas kahin ehsaas hee naa reh jaye

aao sawaron mere jeev ko

main khula nyota deta hoon he prabhu

main aazaad hoon, main aabaad hoon

ab mujhe apna lo he prabhu

khulee hai chaukhat, kee meri chahat hai kee aap dastak bhi na do

yoon hee chale aao he prabhu

khula aangan hai yeh tann mera

sama jao aur bhasm kar do

mujhe nasht karne ka main aabhari honga tera

to aao prabhu aur khelo mere saath

dwaar khula hai, aur aangan aabaad

शनिवार, 5 जनवरी 2008

sideline

kitna kharaab hoon main

yeh khabar mujh ko de de

jitna kharaab hoon main

utni saza mujh ko de de

ruk mat ye prabhu

ruk-ruk ke saza na de

meri tere kareeb aane ki wajah

teri mere liye yeh saza na ho

yeh saza wajah na bane

mujhe apne kareeb lane ki

ik aisi wajah de de he prabhu

ik aisi wajah de de

गुरुवार, 3 जनवरी 2008

reflection

hai chain ki khoj to aasman dekh le o saathi

hai aasman ki khoj to pakshi dekh le o saathi

aazadi aur mukti ki agar khoj hai to

zara andar jaankh le o saathi

apne karavan ka bhoj apne hi kaandho mein na utha o saathi

jiski khoj hai ussi ke bhoj ka bhoj na utha mere saathi

is khoj ka annt is bhoj ke annt se hi hoga mere saathi